इस पोस्ट की शेयरिंग रुकनी नही चाहिए मित्रो |
ज़मीनी स्तर पर हमारा पहला कर्तव्य :- सभी को मानसिक गुलामी से मुक्ति दिलाना |
अंग्रेजी में गिटिर पिटिर करना बुद्धिमता का पैमाना नही है।
************************** **********
सभी राष्ट्रवादियों से मेरा अनुरोध है कि जन - जन तक ये जाग्रति फैलाये।
रस्ते में , चाय के टपरे पर ,सलून में , कैन्टीन में, शौपिंग माल में , बस में ,ट्रेन में कहीं पर भी कोई गरीब - अमीर , किसान, महंत, सामंत कोई भी व्यक्ति मिले जो अंग्रेजी न जानता हो या टूटी -फूटी अंग्रेजी बोलकर आप पर इम्प्रैशन ज़माने की कोशिश कर रहा हो ,
उन सभी को प्रेमपूर्वक ये एहसास दिलाये कि जो भाषा वो बोलते है , वो कितनी वैज्ञानिक है ।
उनका आत्म विश्वास इतना प्रबल कर दे कि वो अंग्रेजी बोलने वाले के सामने कभी भी खुद को छोटा न समझे |
उनका आत्म विश्वास इतना प्रबल कर दे कि आईंदा से वो अंग्रेजी में गिटिर -पिटिर करने वाले को लाड साहेब न समझे ।
______________________
क, ख, ग, घ, ङ- कंठव्य कहे गए, क्योंकि इनके उच्चारण के समय ध्वनि कंठ से निकलती है। एक बार बोल कर देखिये |
च, छ, ज, झ,ञ- तालव्य कहे गए, क्योंकि इनके उच्चारण के समय जीभ लालू से लगती है।
एक बार बोल कर देखिये |
ट, ठ, ड, ढ , ण- मूर्धन्य कहे गए, क्योंकि इनका उच्चारण जीभ के मूर्धा से लगने पर ही सम्भव है। एक बार बोल कर देखिये |
त, थ, द, ध, न- दंतीय कहे गए, क्योंकि इनके उच्चारण के समय जीभ दांतों से लगती है। एक बार बोल कर देखिये |
प, फ, ब, भ, म,- ओष्ठ्य कहे गए, क्योंकि इनका उच्चारण ओठों के मिलने पर ही होता है। एक बार बोल कर देखिये ।
________________________
हम अपनी भाषा पर गर्व करते सही है परन्तु लोगो को इसका कारण भी बताईये |
इतनी वैज्ञानिक दुनिया की कोई भाषा नही है ।
एक मजेदार बात,
संस्कृत आधारित सभी भाषाए जैसे हिंदी, बंगला, ओडिया, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम इत्यादि सभी भाषाओ में व्यंजन \"क से ज्ञ \" और स्वर \"अ से अः \" ही होता है बस उनकी लिपि और बोली अलग होती है।
और पढाया भी उसी क्रम में जाता है जिस क्रम में हम हिंदी सीखते है ।
है न मजेदार |
मै हमेशा ये काम अपनी प्रमुख जिम्मेदारी समझ कर और मजे लेकर करता हूँ ।
आप भी करे , अच्छा लगेगा ।
हिन्दी के बारे मे कुछ और भी जानना चाहते है तो यहाँ click करें !!
ज़मीनी स्तर पर हमारा पहला कर्तव्य :- सभी को मानसिक गुलामी से मुक्ति दिलाना |
अंग्रेजी में गिटिर पिटिर करना बुद्धिमता का पैमाना नही है।
**************************
सभी राष्ट्रवादियों से मेरा अनुरोध है कि जन - जन तक ये जाग्रति फैलाये।
रस्ते में , चाय के टपरे पर ,सलून में , कैन्टीन में, शौपिंग माल में , बस में ,ट्रेन में कहीं पर भी कोई गरीब - अमीर , किसान, महंत, सामंत कोई भी व्यक्ति मिले जो अंग्रेजी न जानता हो या टूटी -फूटी अंग्रेजी बोलकर आप पर इम्प्रैशन ज़माने की कोशिश कर रहा हो ,
उन सभी को प्रेमपूर्वक ये एहसास दिलाये कि जो भाषा वो बोलते है , वो कितनी वैज्ञानिक है ।
उनका आत्म विश्वास इतना प्रबल कर दे कि वो अंग्रेजी बोलने वाले के सामने कभी भी खुद को छोटा न समझे |
उनका आत्म विश्वास इतना प्रबल कर दे कि आईंदा से वो अंग्रेजी में गिटिर -पिटिर करने वाले को लाड साहेब न समझे ।
______________________
क, ख, ग, घ, ङ- कंठव्य कहे गए, क्योंकि इनके उच्चारण के समय ध्वनि कंठ से निकलती है। एक बार बोल कर देखिये |
च, छ, ज, झ,ञ- तालव्य कहे गए, क्योंकि इनके उच्चारण के समय जीभ लालू से लगती है।
एक बार बोल कर देखिये |
ट, ठ, ड, ढ , ण- मूर्धन्य कहे गए, क्योंकि इनका उच्चारण जीभ के मूर्धा से लगने पर ही सम्भव है। एक बार बोल कर देखिये |
त, थ, द, ध, न- दंतीय कहे गए, क्योंकि इनके उच्चारण के समय जीभ दांतों से लगती है। एक बार बोल कर देखिये |
प, फ, ब, भ, म,- ओष्ठ्य कहे गए, क्योंकि इनका उच्चारण ओठों के मिलने पर ही होता है। एक बार बोल कर देखिये ।
________________________
हम अपनी भाषा पर गर्व करते सही है परन्तु लोगो को इसका कारण भी बताईये |
इतनी वैज्ञानिक दुनिया की कोई भाषा नही है ।
एक मजेदार बात,
संस्कृत आधारित सभी भाषाए जैसे हिंदी, बंगला, ओडिया, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम इत्यादि सभी भाषाओ में व्यंजन \"क से ज्ञ \" और स्वर \"अ से अः \" ही होता है बस उनकी लिपि और बोली अलग होती है।
और पढाया भी उसी क्रम में जाता है जिस क्रम में हम हिंदी सीखते है ।
है न मजेदार |
मै हमेशा ये काम अपनी प्रमुख जिम्मेदारी समझ कर और मजे लेकर करता हूँ ।
आप भी करे , अच्छा लगेगा ।
हिन्दी के बारे मे कुछ और भी जानना चाहते है तो यहाँ click करें !!
No comments:
Post a Comment